बॉयफ्रेंड की यह छोटी सी गलती गर्लफ्रेंड को बना सकती थी अंधा, सुपरग्लू से चिपक गई आंखे

By: Ankur Mon, 27 Sept 2021 3:47:18

बॉयफ्रेंड की यह छोटी सी गलती गर्लफ्रेंड को बना सकती थी अंधा, सुपरग्लू से चिपक गई आंखे

सुपरग्लू का इस्तेमाल आजकल आम हो गया हैं जिसे लोग कई टूटी हुई चीजों को चिपकाने में करते हैं। जब यह सुपरग्लू स्किन पर लग जाता हैं तो बहुत तकलीफ होती हैं। अब जरा सोचिए कि यह सुपरग्लू किसी की आंख में चला जाए तो, सोचकर ही रूह कांप उठती हैं। लेकिन ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं ब्राजील के कचोइरो डी इतापेमिरिम शहर से जहां बॉयफ्रेंड की यह छोटी सी गलती की वजह से गर्लफ्रेंड रेजिना अमोरम की आंखें सुपरग्लू से चिपक गई। वक्त पर इलाज मिलने के कारण उनकी आंखों की रोशनी जाने से बच गई, लेकिन आंख अभी भी सूजी हुई है।

रेजिना को ग्लूकोमा नाम की आंखों की एक गंभीर बीमारी है। इसके लिए वह रोजाना अपनी आखों में आई ड्रॉप डालती थीं। रेजिना अपनी आंखों की सारी दवाएं फ्रिज में रखती थीं। एक दिन उनके बॉयफ्रेंड ने एक सुपरग्लू की ट्यूब उसी जगह पर रख दी। दोनों ट्यूब के एक ही जगह पर होने की वजह से कन्फ्यूजन हो गया और बॉयफ्रेंड की छोटी सी गलती ने रेजिना के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी दी। रेजिना के बॉयफ्रेंड ने आईड्रॉप की जगह सुपरग्लू की ट्यूब से कुछ बूंदें रेजिना की आंखों मे डाल दीं। इसके कुछ ही देर बाद रेजिना को आंखों में तेज जलन के साथ असहनीय दर्द होने लगा।

जब तक बॉयफ्रेंड को उसकी गलती का अहसास हुआ, तब तक रेजिना की हालत काफी बिगड़ चुकी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरग्लू और आईड्रॉप के नाम लगभग एक जैसे थे, इसलिए यह कन्फ्यूजन हो गया। आनन-फानन में रेजिना को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि ग्लू में केमिकल होता है, इसलिए उन्हें असहनीय पीड़ा हुई। इससे कॉर्निया भी डैमेज हो सकता था। रेजिना बताती हैं कि घटना वाले दिन पूरी रात उनकी आंखों से पानी बहता रहा।

ये भी पढ़े :

# व्हाइट आउटफिट में परिणीति चोपड़ा ने दिखाया स्वैग, रेड साड़ी में मोनालिसा / PHOTOS

# अपनी शादी में दूल्हा-दुल्हन ने किया ऐसा डांस कि हो गया हादसा, वायरल हुआ वीडियो

# Urfi Javed ने बैकलेस ड्रेस में दिखाए अपनी पीठ के निशान, बोलीं- एडिट कर सकती थी लेकिन...

# जानें क्या है Ayushman Bharat Digital Mission, अब हर नागरिक को मिलेगा यूनिक हेल्थ ID

# तालिबान शासन के बाद से बिगड़ते जा रहे अफगानिस्तान के हालात, महंगाई चरम पर, गहराया भोजन और दवाओं का संकट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com